Homeउत्तर प्रदेशअमेठीजिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की जिलाधिकारी ने की समीक्षा, दिए आवश्यक...

जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की जिलाधिकारी ने की समीक्षा, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

संचालित समस्त स्वास्थ्यअमेठी (ब्यूरो)। जिलाधिकारीनिशा अनंत ने गुरुवार देर शामकलेक्ट्रेट सभागार में जिलास्वास्थ्य समिति (शासी निकाय)की बैठक कर स्वास्थ्य कार्यक्रमोंको प्राथमिकता के साथ संचालितकरने के निर्देश स्वास्थ्य विभागको और बेहतर करने तथासंस्थागत प्रसव, जननी सुरक्षाकर प्रगति में सुधार लाने को योजना, नवजात शिशुकहा, इसके साथ ही टीकाकरण, आशा भुगतान, आशाजिलाधिकारी ने शासन द्वारा रिपोर्टिंग, नियमित टीकाकरण,योजनाओं का बेहतर ढंग सेक्रियान्वयन करते हुए अधिक सेअधिक जन सामान्य कोलाभान्वित करने के निर्देश दिए।बैठक में समिति के समक्षअस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओंको दिए साथ ही विशेष प्रयासफैमिली प्लानिंग, सहित अन्य अस्पताल, नर्सिंग होम,योजनाओं/कार्यक्रमों की समीक्षाकिया तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारासंचालितयोजनाओं/कार्यक्रमों का सहीढंग से क्रियान्वयन करने एवंस्वास्थ्य सेवाओं को और अधिकबेहतर करने के निर्देश स्वास्थ्यविभाग के अधिकारियों को दिया। कर रहीं हैं उनको हटाया जाए।उन्होंने कहा कि सभी सीएचसी,पीएचसी, हेल्थ वेलनेस सेंटरआदि का नियमित निरीक्षण करेंतथा जहां पर जो भी कमियां हैं उनको समिति के सम्मुख प्रस्तुतकरें जिससे उसमें सुधार किया जाए।

बैठक के दौरानसुनिश्चित किया जा सके।अस्पतालों में व्यवस्थाओं को औरबेहतर करने के निर्देश दिए, जोआवश्यक सामग्री, उपकरण बीपी अग्रवाल, समस्त अपरउपलब्ध नहीं है उन्हें खरीदने मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहितको कहा। बैठक में जिलाधिकारीने बिना लाइसेंस के संचालितसभीअल्ट्रासाउंड सेंटर, मेडिकल स्टोरके विरुद्ध अभियान चलाकरकार्यवाही करने के निर्देश मुख्यचिकित्सा अधिकारी सहित सभीएमओआईसी को दिया इसके साथही उन्होंने कहा कि जनपद मेंजो आशा सही ढंग से कार्य नहींजिलाधिकारी ने समस्त अधीक्षकव चिकित्साधिकारियों कोनिर्देशित करते हुए कहा किशासन की मंशानुरूप समस्तकार्यक्रमों का संचालन सुनिश्चितमुख्य विकास अधिकारी सूरजपटेल, मुख्य चिकित्सा अधिकारीडा. अंशुमान सिंह, सीएमएस डा.अन्य संबंधित अधिकारी तथासमस्त एमओआईसी मौजूद रहे।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताज़ा खबरें

उत्तर प्रदेश

राजधानी

दिल्ली NCR

हाल की टिप्पणियां