Homeउत्तर प्रदेशअमेठीतीन दिवसीय जनपद स्तरीय ग्रामीण खेल लीग प्रतियोगिता का जिलाधिकारी ने किया...

तीन दिवसीय जनपद स्तरीय ग्रामीण खेल लीग प्रतियोगिता का जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ

फर्स्ट एडिटर। अमेठी।युवा कल्याण एवं प्रादेशिकविकास दल विभाग उत्तर प्रदेशके तत्वाधान में उत्तर प्रदेशग्रामीण खेल लीग के अंतर्गततीन दिवसीय जनपद स्तरीयग्रामीण खेल लीग प्रतियोगिताका आयोजन डॉक्टर भीमरावअंबेडकर स्टेडियम में आज 17जनवरी 2025 से किया गया आज जनपद स्तर पर आयोजनयह प्रतियोगिता 19 जनवरी 2025तक चलेगी। प्रतियोगिता काशुभारंभ आज जिलाविकारी निशाअनंत द्वारा किया गया।इस अवसर पर जिलाधिकारीद्वारा खेल प्रतियोगिता का ध्वजफहराकर, रंगीन गुब्बारों के गुच्छव शांति प्रतीक सफेद कबूतरोंको उड़ाया गया, तत्पश्चातजिलाधिकारी द्वारा ब्लॉक स्तरपर आयोजित खेल प्रतियोगितामें विजयी खिलाड़ियों से सलामीली गई। इसके उपरांत उन्होंनेखिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करप्रतियोगिता के शुभारंभ की घोषणाकिया। इस अवसर पर डीएम के अवसर पर जिलाधिकारी नेने 400 मीटर बालक जूनियरवर्ग दौड़ व 400 मी बालिकाजूनियर वर्ग दौड़ अपने सामनेकराई तथा कबड्डी प्रतियोगिता संबोधित करते हुए कहा किका फीता काटकर शुभारंभ किया। खेल में पहली चीज हैबताते चलें कि युवा कल्याण अनुशासन, सभी खिलाड़ी मैदानविभाग द्वारा उत्तर प्रदेश ग्रामीणखेल लीग के अंतर्गत ब्लॉकस्तरीय ग्रामीण खेलप्रतियोगिताओं का आयोजनकराया गया तत्पश्चात ब्लॉकस्तर पर विजयी खिलाड़ियों काकराया जा रहा है।

जिला युवाकल्याण अधिकारी काशीनाथ ने ष्टिगत खिलाड़ियों को किसीबताया कि जनपद स्तरीयग्रामीण खेल लीग प्रतियोगिता ना हो। इस अवसर पर डीएम नेमें सब जूनियर, जूनियर तथा सभी खिलाड़ियों को बधाई देतेसीनियर वर्ग में पुरुष तथामहिलाओं की कुल आठ खेलों कामना किया। इस अवसर परअपर जिलाधिकारी न्यायिक दिनेशकुमार मिश्रा, उपक्रीड़ाधिकारीशमीम अहमद, सचिव जिलाएथलेटिक्स एसोसिएशन अमेठीसंदीप कुमार सिंह, अध्यक्ष जिलाबैडमिंटन एसोसिएशन अमेठीमहेंद्र तिवारी, सचिव जिलावालीबॉल एसोसिएशन अमेठीमोहम्मद इलियास, क्षेत्रीय युवाकल्याण अधिकारी निधिश्रीवास्तव, रागिनी पांडे सहितअन्य संबंधित उपस्थित रहे।में अनुशासित रहते हुए खेलोंमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे। इसदौरान उन्होंने संबंधितअधिकारियों को निर्देश दिए किप्रतियोगिता के तीनों दिन सभीखेल निर्धारित समय से प्रारंभहो और निर्धारित समय परसमाप्त किए जाएं ठंड के दृभी प्रकार की समस्या व परेशानीहुए उनके उज्जवल भविष्य कीक्रमशः एथलेटिक्स, कबड्डी,वॉलीबॉल, फुटबॉल, कुश्ती,भारोत्तोलन, जूडो एवं बैडमिंटनकी प्रतियोगिताएं आयोजित कराईजाएगी, जिसमें आज 17 जनवरीको एथलेटिक्स, वालीबाल एवंकबड्डी की प्रतियोगिताएं आयोजितकराई गई। प्रतियोगिता के शुभारंभआए हुए खिलाड़ियों को बधाईदेते हुए उनका उत्साह वर्धनकिया, डीएम ने खिलाड़ियों को

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताज़ा खबरें

उत्तर प्रदेश

राजधानी

दिल्ली NCR

हाल की टिप्पणियां