कार्रवाई में दो तस्करों, रणधीरएक बड़ी सफलता हासिल कीहै। पुलिस ने अतर्रा थाना क्षेत्रके खमहौरा गांव में छापेमारीफर्स्ट एडिटर। बांदा (ब्यूरो)। कर 166.650 किलोग्राम हराजिले में मादक पदार्थों की गांजा बरामद किया। इसतस्करी पर कड़ी नकेल कसनेके उद्देश्य से बांदा पुलिस ने और नग्गू, को गिरफ्तार कियागया है।
पुलिस अधीक्षक अंकुरअग्रवाल के निर्देश पर अतर्राथाना प्रभारी के नेतृत्व में यहकार्रवाई की गई।पुलिस के लगाम लगाने के उद्देश्य सेअनुसार, छापेमारी के दौरान उठाया गया है और वेरणधीर के पास से 72 किलोग्रामजबकि नग्गू के पास से 94.650किलोग्राम गांजा बरामद हुआ।अधिकारियों ने बताया कि यहकार्रवाई जिले में अवैध मादकपदार्थों के तस्करी नेटवर्क केखिलाफ की गई, जो अब तकस्थानीय बाजारों में मादकपदार्थों की आपूर्ति कर रहाथा।इस कार्रवाई के बादपुलिस ने आरोपियों के खिलाफसंबंधित धाराओं में मामला दर्जकिया और आगे की जांच की जाएगी और भविष्य में ऐसीप्रक्रिया तेज कर दी है।
पुलिसअधिकारियों का कहना है कियह कदम तस्करी पर कड़ीसुनिश्चित करेंगे कि जिले मेंमादक पदार्थों का कारोबारपूरी तरह समाप्त हो।इससफलता को पुलिस प्रशासनकी मादक पदार्थों के खिलाफचल रही मुहिम का महत्वपूर्णहिस्सा माना जा रहा है। पुलिसअधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने प्रेसकॉन्फ्रेंस कर मामले कीजानकारी दी है। वहीं उनकाका कहना है, कि तस्करों केखिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाईगतिविधियों को रोकने के लिएऔर भी सख्त कदम उठाएजाएंगे।