Homeदिल्ली NCRजमीनी विवाद में धारदार हथियारों से हमला कई घायल एक की मौत

जमीनी विवाद में धारदार हथियारों से हमला कई घायल एक की मौत

फस्ट एडिटर।अमृतपुर फर्रुखाबाद।17 जनवरी।क्षेत्र के गांव चपरामें जमीनी रंजिश को लेकर दबंगोंने दिन दहाड़े युवक को कुल्हाड़ीतकोला व लाठी डंडों के साथघर में घुसकर कर आधा दर्जनयुवकों को मारपीट कर घायलकर दिया। पीड़ित धीरज पुत्रब्रजेश ने गांव के ही निवासीमुनेश्वर दयाल, साहबलाल,सालिखराम पुत्रगण रामदास,सुनील पुत्र अमर सिंह, रामसेवकपुत्र राजाराम रामगोपाल पुत्रवीरसहाय व नीरज पुत्र राजूनिवासी मढान के विरुद्ध 15जनवरी को तहरीर देकर मुकदमादर्ज कराया था। जिसमें बतायागया कि दबंग के द्वारा शामसाढे सात वजे एक राय होकरमंजेश व कौशल को गालीगलौज कर रहे थे।जब पीड़ितके भाई रामशंकर द्वारा गालियांदेने से मना किया। इस बात सेगुस्साएं दबंगों ने पीड़ित के भाईके साथ मारपीट कर दी।जबपीड़ित अपनी जान बचाकर घरके अन्दर घुस गया फिर भीदबंग नहीं माने और घर मेंघुसकर दबंगों ने पीड़ित समेतव धारदार हथियारो के साथघटनास्थल की जांच पड़तालकी।

उप निरीक्षक कल्लू सिंहअन्दर ही काफी मारा पीटा।चीखपुकार पर व्रजेश व लक्ष्मन केमौके पर आ जाने से उपरोक्तलोग जान से मारने की धमकीदेते हुये भाग गए थे।पीड़ित नेतहरीर में बताया कि साहबलालके हाथ में टुकोरा व सालिगरामके हाथ में कुल्हाडी थी व अन्यसभी के हाथों में लाठी डण्डाचार युवकों का मेडिकल परीक्षणकी जाएगी।गंभीर होने पर जिला अस्पतालरेफर कर दिया गया जहाँ सेघायल को हायर सेंटर सैफईसे कानपुर लेकर जा रहे थेतभी रास्ते में युवक की मौत होगई। शव घर पहुंचते ही परिजनोंभाई राम शंकर को लाठी डंडों में कोहराम मच गया। मौके परपहुँच कर थाना अध्यक्ष नेमारपीट कर घायल कर दिया।वचाने आये राधेश्याम, अवनेश,मंजेश, व कौशल को भी घर के ने मृतक का पंचनामा भरपोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़ाथा। मृतक की मां विमला पत्नीसविता पुत्री पारूल पुत्र प्रांशू,हिमांशु का रो-रो कर बुरा हालहै। थानाअध्यक्ष मिनैश पचौरी नेबताया कि साहबलाल शालिग्रामदो युवकों को हिरासत में लेलिया गया है। आरोपियों कोथे। घायल होने पर पुलिस ने पकड़ने के लिए टीम गठित कीगई है। जल्द ही आरोपियों कोसामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाईमें कराया। राम शंकर की हालत

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताज़ा खबरें

उत्तर प्रदेश

राजधानी

दिल्ली NCR

हाल की टिप्पणियां