फर्स्ट एडिटर। लखनऊ।17 जनवरी 2025। उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार(स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंहने शुक्रवार को राजकीयऔद्यानिक प्रक्षेत्र शिवगढ़,किया। साथ ही एकीकृत बागवानीकरते हुए रोजगार के साधन जनकल्याणकारी योजनाओं कीजानकारी देते हुए लोगों से अपीलही किसानों की आय में वृद्धि किया कि आप सब लोग सरकारजनपदीय स्तरीय गोष्ठी कातथा कृषि निर्यात राज्यमंत्री आयोजन हुआ।मंत्री दिनेश सिंह ने कहा किशहद उत्कृष्टता केन्द्र कीस्थापना से रायबरेली व प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
जनपद रायबरेली की प्रगति एवंरायबरेली में सेन्टर ऑफ निकटवर्ती जनपदों के लघु उद्यान मंत्री ने गोष्ठी कार्यक्रमएक्सीलेंस फॉर हनी (शहद उत्कृष्टता केन्द्र) का शिलान्यास मधुमक्खी पालन से जागरूकविकास मिशन योजनान्तर्गतउपलब्ध कराया जाएगा, साथकरेगा। रायबरेली व निकटवर्तीजनपदों के शिक्षित बेरोजगारों और अपने जीवन में परिवर्तनको आधुनिक मधुमक्खी पालनसीमान्त/ भूमिहीन कृषकों को में उपस्थित क्षेत्र वासियों को होगी, जिससे जनपद के सभी कृषक लाभान्वित होगें।की योजनाओं का लाभ उठाएंलाएं। शहद उत्कृष्टता केन्द्र,उन्नति में मील का पत्थर साबितकेंद्र व प्रदेश सरकार की